भोपाल। देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ठंड के बीच देश के कई राज्यों में बारिश ने दस्तक दी है। वहीं, एमपी में बीते दो दिनों से कुछ स्थानों पर बारिश भी हो रही है। बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां भी मौसम में बदलाव हुआ है। वहीं, राजधानी भोपाल में बारिश से राहत मिली है। लगातार हो रही बारिश से शहर की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद कम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एयर क़्वालिटी इंडेक्स में सुधार देखा गया है। वहीं, बारिश से AQI जो 300 से 150 हुआ था, वो अब 100 से नीचे आ गया है। दीपावली और ग्यारस के बाद वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर AQI 326 पर पहुंच गया था, जिसके बाद बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते अब हवा में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।
बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां अभी भी प्रदूषण का स्तर दिल्ली में लगातार दूसरे दिन हुई बारिश ने प्रदूषण से थोड़ी राहत दिलाई है। बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक में एक दिन पहले की तुलना में 83 अंकों का सुधार हुआ है। हालांकि, समग्र तौर पर अभी भी दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में ही है।