डिंडौरी। कोतवाली पुलिस ने अवैध रुप से कोरेक्स का परिवहन करते एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन फरार बताए जा रहे है। तीन सौ सीसी कोरेक्स सहित एक चार पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किया है। जानकारी मे बताया गया कि कोतवाली प्रभारी नरेंद्र पॉल के नेतृत्व मे मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर मेन रोड डिंडौरी में बुधवार की शाम नाकाबंदी की गई। जाँच के दौरान चार पहिया मारुती सुजुकी इको वाहन क्रंमाक एमपी 20 जेडजी 9182 में तीन कार्टून में कोरेक्स ड्रग्स परिवहन करते पाया गया।
300 सीसी 58500 और चार पहिया वाहन की कीमत तीन लाख
आरोपित राधे धुर्वे उम्र 33 वर्ष निवासी अमठेरा थाना शहपुरा और अन्य तीन आरोपित् सभी निवासी ग्राम करोंदी थाना शहपुरा के विरूध्द 8/21 एनडी पीएस एक्ट व औषधी और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की विभिन्न धाराओ के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया। जब्त् की गई 300 सीसी की कीमती 58500 और चार पहिया वाहन की कीमत तीन लाख बताई गई है। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में की गई कार्रवाई मे कोतवाली प्रभारी सहित् एस आई राजेंद्र हरदहा, एएसआई विपिन जोशी, प्रधान आरक्षक अमित पांडे, चालक आरक्षक प्रेम प्रकाश शामिल रहे।