शिवपुरी: विधानसभा चुनाव का परिणाम भले ही 3 दिसंबर को आना है लेकिन करेरा में चाहने वालों ने पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी को विधायक घोषित कर दिया है। एक आमंत्रण पत्र में प्रीतम लोधी के फोटो के नीचे उनका नाम और विधायक पिछोर छपवा दिया है। करैरा की सिरसौद ग्राम पंचायत में 17 दिसंबर को रामजानकी विवाह का आयोजन है, जिसके आमंत्रण कार्ड पंचायत के सरपंच ने छपवाया है, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी का नाम व फोटो है और उन्हें विधायक पिछोर लिखा गया है।
इसी कार्ड में विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी व जसमन्त जाटव का फोटो व नाम भी है। परिणाम से पहले विधायक लिखा यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो, आयोजक के कान भी खड़े हो गए कि यह तो गलत हो गया और सरपंच ने इसके लिए प्रिंटिंग प्रेस मालिक को दोषी ठहरा दिया।
इस विषय पर भाजपा नेता जिला मंत्री मुकेश चौहान का कहना है कि यह तो हमारे कार्यकर्ता का उत्साह है पर प्रशासन को भी जांच के बाद कार्रवाई करनी चाहिए थी। वहीं जब मामले ने तूल पकड़ा तो करेरा के नायब तहसीलदार ओपी तिवारी की रिपोर्ट पर अमोला थाने में प्रिंटिंग प्रेस के मालिक आंनद झा पर धारा 188 का मामला दर्ज कर लिया गया।