Breaking
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

आत्महत्या से पहले फेसबुक पर डाली वीडियो, जिसके दुकान में 25 साल किया काम उसको बताया मौत का जिम्मेदार

Whats App

मुरैना। शहर के दत्तपुरा में रहने वाले 42 साल के आदमी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले उक्त युवक ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दिया, जिसमें उनके खुद की मौत का जिम्मेदार पुरुषोत्तम यादव को बताया है। पुुरुषोत्तम यादव की अलमारी, फर्नीचर की दुकान है, जिस पर मृतक आनंद कुमार 25 साल से काम कर रहा था। कोतवाली पुलिस ने मर्ग का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दुकान मालिक पर लगाया आरोप

जिस पुरुषोत्तम यादव पर आरोप लगे हैं, वह भी सदमे में है, क्योंकि चार दिन बाद उनके घर में शादी है। उनका कहना है, कि आनंद पर कई लोगों का कर्ज था। फेसबुक पर डाले गए वीडियो में 42 वर्षीय आनंद कुमार जाटव कह रहा है, कि मैं पुरुषोत्तम यादव के यहां 25 साल से काम कर रहा था। 25 साल में इन्होंने मेरी जिंदगी खराब कर दी। इस आदमी ने मेरी जिंदगी में घुन लगा लिया। बच्चों का कैसे-कैसे पेट भरता हूं, मुझे पता है। काेरोना के समय इसने मुझे भगा दिया। मैंने अपने बच्चों का पेट कैसे भरा मैं ही जानता हूं। भला हो मेरे मकान मालिकों का, जिन्होंने मेरे बच्चों का पेट भर दिया। पैसे मांगने गया तो जातिसूचक गाली देकर भगा दिया।

कर्ज को लेकर था परेशान

दीपावली से एक दिन पहले 12000 रुपये दिए। 6000 रुपये लेबर को पहुंच गए। 10-12 दिन हो गए काम करते-करते पैसे मांग रहा हूं, दे नहीं रहा। मेरी मौत का जिम्मेदार पुरुषोत्तम यादव है। इसने 23 तारीख को तीन बजे मुझे बुलाया, जो काम हो चुका था उसे दोबारा करने को कह रहा था। तीन हजार रुपये हर सोमवार को देने की बात हुई थी। बंधन बैंक का मुझ पर कर्जा है, किश्त कहां से भरूं। मेरी मौत का जिम्मेदार पुरुषोत्तम यादव है। यह कहने के बाद आनंद ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पाेस्टमार्टम करवाने के बाद मर्ग का केस दर्ज किया है।

सदमे में दुकानदार आरोपित

फर्नीचर दुकान संचालक पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि आनंद मेरे यहां 25 साल से काम कर रहा था। अगर मैं इतना बेईमान आदमी होता तो वह इतने साल काम कैसे करता। मैंने तो उल्टा उसकी मदद के लिए एडवांस में पैसा दिया था, जिसका व्याज भी नहीं लेता था। उस पर बंधन बैंक के अलावा कई और लोगों का कर्ज था, सट्टा खेलने का आदी था। मरने से पहले उसने मेरा नाम क्यों लिया, यह नहीं पता। मेरा तो उससे ऐसा कोई विवाद भी नहीं हुआ। मेरे घर में चार दिन बाद शादी है। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं, मैंने आनंद के साथ कुछ भी गलत नहीं किया।

पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा     |     इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली     |     सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी … बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 डॉक्टर समेत पांच डूबे, एक की मौत     |     खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान     |     भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी     |     छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत     |     जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती     |     बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद     |     बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये     |     MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत     |