अगर आप भी जोमैटो से ऑर्डर कर खाना मंगवाते है तो जरा संभल कर रहे। एक शख्स को जोमैटो से बिरयानी ऑर्डर करना उस समय महंगा पड़ गया जब उसने आधी से ज्यादा बिरयानी खा ली और तब उसे पता चला कि उसमें मरा हुआ एक कॉकरोच है।
इस शख्स ने रेडिट (Reddit) पर खुद के साथ हुए इस मामले शेयर किया है और उस बिरयानी की फोटो भी शेयर की है जिसमें कॉकरोच नजर आ रहा है। उसने जोमैटो के जरिए हैदराबाद के कोटी स्थित ग्रैंड होटल से फिश बिरयानी ऑर्डर की थी। उसने लिखा, होटल का स्टाफ शायद मुझे एक्स्ट्रा प्रोटीन देना चाहता है इसलिए मेरी बिरयानी में मरा हुआ कॉकरोच भी दे दिया. अब आगे से कभी यहां से बिरयानी ऑर्डर नहीं करूंगा।
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि इसकी शिकायत की जानी चाहिए. क्योंकि, वहां से सैकड़ों लोग रोज बिरयानी खाते है. ये यूजर खुद महीने में दो से तीन बार वहां बिरयानी खाता है.
एक यूजर ने अपने कमेंट में हैदराबाद के बहुत से पुराने होटल्स के नाम गिनाए, जहां वो किसी को भी खाने जाने की सलाह अब नहीं देता है.