जबलपुर । मतों की गणना के लिए नियुक्त गणना कर्मियों को अलग-अलग रंग के फोटो पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं। विधानसभा स्तर पर नियुक्त मतगणना कर्मियों को दिए जाने वाले पहचान पत्र का रंग भी वही होगा जिस रंग के पहचान पत्र मतदान कराने नियुक्त मतदान कर्मियों को दिए गए थे।
रिटर्निंग ऑफिसर कोमतगणना एजेंट की जांच करने की जिम्मेदारी
रिटर्निंग आफिसर सूची मिलने पर एजेन्टों के लिए पहचान पत्र तैयार करेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना हाल में प्रवेश के पूर्व मतगणना एजेंट की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है।
मतगणना हाल में एक बार आने के बाद दोबारा बाहर नहीं जाएगा
मतगणना हाल में एजेंट एक बार प्रवेश करता है तो दोबारा बाहर नहीं जाएगा। इसके साथ ही उसे केंद्रों में मतदान एजेंट को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं ऐसा कोई भी व्यक्ति केन्द्र अथवा राज्य सरकारों से सुरक्षा लेने वाला उम्मीदवारों का गणना एजेंट नहीं बन सकेंगा। यदि ऐसे लोग मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए अपनी मर्जी से सुरक्षा को छोड़कर अंदर जाना चाहेंगे तो वे जा सकते हैं।
कई रंग को होंगे परिचय पत्र
पाटन में कर्मियों को नारंगी रंग के, बरगी में पीले रंग के, पूर्व में नीले रंग के, उत्तर क्षेत्र में लाल रंग के, कैंट में हरे रंग के, पश्चिम में सफेद रंग के, पनागर में सफेद रंग के और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कर्मियों को जामुनी रंग के पहचान पत्र दिए जाएंगे।