इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय मतगणना के ठीक 1 दिन पहले वीर बगीची स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने अखंड रामायण का पाठ किया
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी जीत के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा अखंड रामायण का पाठ शुरू किया। कार्यकर्ताओं के बुलावे पर कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे।
जब उनसे पूछा गया कि आपकी जीत को लेकर अखंड रामायण का पाठ किया गया है तो उसे पर वह बोले कि यह हमारे कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने यह पाठ रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कृपा हम पर हमेशा बरसती है।