मुरैना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए मतगणना से पहले आशीर्वाद लेने शनिदेव की शरण में पहुंचे। नड्डा त्रेतायुगीन शनिदेव के मंदिर पर शनिश्चरा पहाड़ पर पहुंचे। उन्होंने शनि का तेलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की।
जिससे मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में पार्टी की विजय हो सके और सरकार बन सके। जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई भाजपा नेता शनि मंदिर पहुंचे थे। शनि की पूजा सिंधिया राजघराने के कुलगुरू ने करवाई।
यहां बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को दतिया में पीतांबरा माई के दर्शन करने के लिए भी पहुंचे थे। यहां पर भी नड्डा ने पूजा अर्चना की थी। उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा शुक्रवार को ग्वालियर आए थे।
बताया जाता है कि उन्होंने सीएम, सिंधिया व तोमर के अलावा अन्य भाजपा नेताओं के साथ मतगणना को लेकर बैठक की। लेकिन बैठक में क्या हुआ। इस बात का पता नहीं चला।