Congress Meeting Today: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी दलों की बुलाई बैठक, कहा- आज निर्णय लेंगे कि क्या करना है…
नई दिल्ली। चार राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता को धन्यवाद किया है और तेलंगाना की जनता को कांग्रेस में विश्वास जताने के लिए खासतौर पर शुक्रिया कहा है। वहीं आज 4 दिसंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी दलों की बैठक बुलाई है।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत कर कहा कि ‘हमने सभी दलों की बैठक बुलाई है। आज उस बैठक में निर्णय लेंगे कि आज क्या करना है…
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमने सभी दलों की बैठक बुलाई है। आज उस बैठक में निर्णय लेंगे कि आज क्या करना है…” pic.twitter.com/EUWazNQwnd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
वहीं चुनावी नतीजों के बाद तेलंगाना के मतदाताओं को कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए धन्यवाद किया है वहीं छत्तीसगढ़ एमपी और राजस्थान में अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने पर और मेहनत करने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की इस हार से हताश हुए बगैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है।