बेमौसम बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जलजमाव के कारण अलंदूर में थिल्लई गंगा नगर सबवे को किया गया बंद
तमिलनाडु। ठंड का मौसम शुरू हो चुका है लेकिन बेमौसम बारिश ने जहां एक ओर किसानोंं की मुश्किलें बढ़ाई है। तो कुछ जगहों में जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां इस बेमौसम बारिश ने किसानों की फैसले खराब की तो वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु के चेन्नई शहर में भारी बारिश के कारण गंभीर जलजमाव की स्थिति बन गई है।
बता दें कि चेन्नई में पिछले कुछ दिनों से हो रही मध्यम से तेज बेमौसम बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इसके साथ चेन्नई शहर में भारी बारिश के कारण गंभीर जलजमाव के बीच, अलंदूर में थिल्लई गंगा नगर सबवे को बंद कर दिया गया है। बारिश के कारण कई प्रमुख सड़के पानी से लबालब हो गए हैं। साथ ही यातायात भी प्रभावित होती नजर आ रही है। जलजमाव के कारण कई गाड़ियां डूब गई है तो कहीं लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
#WATCH | Tamil Nadu: Amid severe water logging due to heavy rainfall in Chennai city, Thillai Ganga Nagar Subway in Alandur has been closed. pic.twitter.com/jnQYVuJ9a1
— ANI (@ANI) December 4, 2023