— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
कमल नाथ ने कहा कि जिसे परिणाम पहले से पता था उसने एग्जिट पोल बनाया । मीडिया द्वारा कांग्रेस को कम सीटें मिलने पर उन्होंने कहा कि यह तो आप लोग भी जानते हैं क्या माहौल था तो मुझसे क्यों पूछ रहे हैं यह तो आप जनता से पूछिये।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा कि कुछ विधायक मुझसे आज मिले और उन्होंने कहा कि उन्हें उनके गांव में ही 50 वोट मिले, तो ये कैसे हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि कल ही राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भी पोस्टल बैलेट का उल्लेख किया है।
अब कुल 230 सीटों के आँकड़े आपके पास हैं। पोस्टल बैलेट के ज़रिए कांग्रेस और बीजेपी को पड़े वोटों की संख्या विश्लेषण के लिए प्रस्तुत है
सोचने की बात यह है कि जब जनता वही है तो वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया? pic.twitter.com/GRx9obNkoe
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 4, 2023