भोपाल: मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सीएम चेहरे को लेकर कयासों का दौर जारी है। सीएम की रेस में सबसे पहला नाम शिवराज सिंह चौहान का है। लेकिन आज शिवराज सिंह चौहान के एक बयान ने मध्य प्रदेश की सियासी पारा बढ़ दिया है। शिवराज सिंह ने आज एक वीडियो जारी कर कहा कि वो सीएम पद की रेस में नहीं है। शिवराज ने कहा, ”न मैं पहले सीएम पद का दावेदार था, न अब हूं। मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा।”उन्होंने आगे कहा कि मेरे नेता केवल पीएम मोदी हैं, जो भी काम दिया जाएगा वो अच्छे से किया जाएगा।
लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस फेहरिस्त में सबसे बड़ा नाम हैं और इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने हमेशा पार्टी को प्रमुखता दी, और प्रदेश भर में जोश के साथ मैदान में डटे रहे। नतीजन बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी।