इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में लिव इन पार्टनर युवती की हत्या कर फरार हो गया। उसने गर्दन में कैंची घोंपी और युवती को तड़फता हुआ छोड़ गया। शनिवार को कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक थाने पहुंचा और पुलिस को खबर दी। अंकसूची से युवती की तो पहचान हो गई लेकिन युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, शव मरीमाता (जबरन कालोनी) में त्रिलोकचंद के मकान में बने कमरे में मिला है। पुलिस और एफएसएल विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे तो देखा युवती की गर्दन में कैंची घोंपी हुई है। शव देखने से पता चला रहा था कि युवती की दो दिन पूर्व हत्या हुई है। घटना स्थल पर शराब की बोलतें और खाना पड़ा हुआ था। सामान की तलाशी लेने पर बैग से निकिता प्रजापति के नाम की अंकसूची मिली। एक्सीडेंट की एक एफआइआर की प्रति भी मिली जो निकिता द्वारा लसूड़िया थाने में दर्ज करवाई गई थी। वह मूलत: कैसली जमुनिया (सागर) की रहने वाली थी।
चार दिन पहले ही रहने आए थे
टीआइ आमोदसिंह राठौर के मुताबिक, मकान मालिक त्रिलोकचंद ने पुलिस को बताया कि युवक-युवती 5 व 6 दिसंबर की दरमियानी रात चने वाले के माध्यम से आए थे। चने वाला उसका पुराना किरायेदार है। बात हुई थी कि एक दो दिन में अग्रिम राशि जमा कर अनुबंध करवा लेंगे। उन्होंने आइडी देने के लिए भी कहा था। इसके बाद दोनों को कभी देखा ही नहीं। शनिवार को बदबू आने लगी तो त्रिलोक ने झांककर देखा। टीआइ के मुताबिक, हत्या करने वाला युवक स्कूटर से भागा है।
बस में से गिरने से युवक की मौत, ड्राइवर-क्लीनर ने नहीं रोकी गाड़ी
इंदौर। कनाड़िया थाना क्षेत्र में मिली लाश का मामला दुर्घटना का निकाल। बस चालक की गलती से युवक की मौत हुई थी। पुलिस उसकी शिनाख्त कर रही है। पुलिस को 30-35 वर्षीय युवक का शव बिचौली मर्दाना रोड़ पर मिला था। काफी मशक्कत के बाद जानकारी मिली कि वह देवास-इंदौर चलने वाली बस से गिरा था। चालक व परिचालक ने घायल को छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।