जबलपुर। देश-दुनिया में अपनी बेहतरीन क्वालिटी और स्वाद के लिए मशहूर जबलपुर के हरे मटर की होलसेल ट्रेडिंग के लिए कारोबारियों और मटर उत्पादक किसानों को सुविधा प्रदान करने के उदेश्य से नगर के पास ही स्थानीय प्रशासन ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए करीब 25 से 30 एकड़ जगह चिन्हित की है, जहां से आने वाले दिनाें में सिर्फ मटर की ट्रेडिंग होगी और शहर में जाम की स्थिति से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। काफी समय से मटर की ट्रेडिंग के लिए अलग से जमीन की मांग की जाती रही है। साल के पांच महीने होने वाले इस कारोबार को अच्छी जगह भी मिल जाएगी।
पाटन और कटंगी बाइपास में मंदिर के नजदीक जमीन देखी है
जिला कलेक्टर की पहल के बाद प्रशासन के आला अधिकारियों के एक दल ने शुक्रवार को पनागर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुशील तिवारी के साथ पाटन और कटंगी बाइपास में मंदिर के नजदीक जमीन देखी है। शासन के आधिपत्य वाली 25 से 30 एकड़ यह जमीन अभी सिलिंग की है। इस दौरान कृषि उपज मंडी में मटर की ट्रेडिंग करने वाले कारोबारी भी साथ थे। इनका नेतृत्व जबलपुर कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजीत साहू कर रहे थे। साथ ही किसान संघ के कुछ पदाधिकारियों के साथ अधिकारियों ने जमीन चिन्हित करते हुए अपनी आगे की रणनीति पर जोर दिया।
मटर कारोबार को मिलेगी नई दिशा
सिर्फ मटर के लिए शासन की ओर से करीब 30 एकड़ जमीन को यदि सभी की सहमति के बाद हरीझंडी मिल जाती है तो मटर कारोबार को एक नई दिशा मिलने के साथ ही साथ अभी जहां 170 से 180 ट्रक देशभर में मटर की खेप लेकर जाते हैं, उनकी संख्या में भी इजाफा होगा और यातायात और पार्किंग की समस्या का भी हल निकल जाएगा। हालांकि मटर कारोबारियों ने जमीन को लेकर अभी अपनी मंशा जाहिर नहीं की है।