जबलपुर। चरगवां के एक ग्राम से रहस्यमयी तरीके से अपहृत नाबालिग पुत्री के पिता ने गोलीबारी कर दी। गोली के निशाने पर आने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव के हालात बन गए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। पुलिस ने मामले में हत्या और हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह है मामला
चरगवां पुलिस ने बताया कि नाबालिग बेटी शनिवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। इसी दिन गांव में रहने वाला युवक भी गांव में नजर नहीं आया। पुत्री के पिता व उसके स्वजनों ने बेटी की तलाश की, लेकिन जब पता नहीं चला, ताे वे चरगवां थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने प्रलोभन देकर अपहरण का प्रकरण दर्ज किया।
गांव के परिवार पर संदेह
संदेह था कि उसकी बेटी को गांव के परिवार का युवक अपने साथ ले गया है। इस बात से मन में गुस्सा भर गया। रविवार शाम लगभग साढ़े छह बजे घर के बाहर बैठे थे। तभी बंदूक लेकर वहां पहुंचा और दोनों पर अधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्वजन घर से बाहर निकले, तो देखा कि दोनों खून से लथपथ वहां पड़े हुए थे।
अस्पताल ले गए, हो गई मौत
एक को सीने में गोली लगी थी। उसके शरीर से लगातार रक्तस्त्राव हो रहा था। स्वजनों ने बिना देर किए दोनों को उठाया और एम्बुलेन्स से मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को भर्ती कर लिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को मेडिकल अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पूरे गांव में फोर्स तैनात
घटना के चलते पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही चरगवां समेत अन्य थानों की पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
गोली लगने के कारण मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
-प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सीएसपी।