दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान मौत मामले में अब SIT के गठन की घोषणा कर दी है। जिससे अब इस मामले की तेजी से जांच होगी। वहीं, इसपर महाराष्ट्र सरकार द्वारा पुलिस को लिखित आदेश जारी किए गए हैं। SIT की स्थापना एडिशनल कमिश्नर नार्थ रीजन के नेतृत्व में होगी।
बता दें कि 2020 में 28 साल की दिशा सालियान की मौत हुई थी जिसे आत्महत्या बताया गया था, लेकिन इस मौत को अबतक संदिग्ध माना जाता रहा है। राज्य सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे 8 या 9 जून 2020 की रात को मुंबई के मलाड में गैलेक्सी रीजेंट बील्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थीं। हालांकि उनकी मौत को एक साजिश माना जा रहा है जिसकी तह तक पहुंचने के लिए अब SIT के गठन की घोषणा कर दी है।
वहीं, दिशा सालियान की मौत के 6 दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत भी अपने घर में मृत पाए गए थे। जिसकी वजह से इन दोनों मौत में क्या कनेक्शन है इसकी जांच के लिए SIT का गठन किया गया।
दिशा सालियान की मौत से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा हो गई थी। क्योंकि इसके पीछे विपक्ष में ठाकरे ग्रुप के नेता आदित्य ठाकरे का भी नाम सामने आया था।. वहीं SIT जांच को लेकर उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला। आदित्य ठाकरे ने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जिनसे डरते हैं उनको बदनाम करने का काम करते हैं। सरकार सिस्टम का दुरुपयोग कर रही है।