भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई है। इसमें विधायक दल के नेता का नाम तय हो सकता है। इसके साथ ही विधायकों से चुनाव में मिली हार और लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 66 सदस्य चुनकर आए हैं। इन सभी से चर्चा के बाद विधायक दल के नेता का नाम तय किया जाएगा।
बैठक में टिकट वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
सूत्रों का कहना है कि बैठक में चुनाव में पार्टी को मिली हार के कारणों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी सुझाव लिए जाएंगे।
अजय सिंह सहित पांच नेता दावेदार
कांग्रेस विधायक दल के नेता के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित पांच नेता दावेदार हैं। इसमें पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह, ओबीसी से रामनिवास रावत, आदिवासी वर्ग से बाला बच्चन और उमंग सिंघार के नाम चर्चा में हैं।