छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा प्रवास पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश सरकार के फैसले पर कटाक्ष किया। कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने और खुले में मांस बेचने को लेकर सरकार किसी भी तरह से समाज में विवाद पैदा करना चाहती है।
विवाद के लिए नया बहाना ढूंढा जा रहा है
कमल नाथ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि विवाद के लिए नया बहाना ढूंढा जा रहा है कुछ भी करें लेकिन समाज में विवाद नहीं होना चाहिए। संस्कृति जोड़े रखने की है, प्यार मोहब्बत की है, विवाद पैदा करने की नहीं है। संसद में हुई घटना को लेकर कमल नाथ ने कहा कि यह बहुत बड़ी कमी है लोकसभा में कोई इस तरह से कूद कर चला जाए वहां कोई अनहोनी भी हो सकती थी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ ने शिकारपुर स्थित निवास में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और लोक सभा चुनाव की तैयारियों के लिए जुट जाने को कहा। इसके बाद पूर्व सीएम कमल नाथ ने चौरई और अमरवाड़ा में धन्यवाद सभा को संबोधित को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा कि मैं रिटायर्ड होने नहीं जा रहा, जब तक जीवित हूं आखिरी सांस तक जनता की सेवा करता रहूंगा। सांसद नकुल नाथ नाथ विधान सभा चुनाव में जिले की सातों सीट पर जीत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।