इंदौर। नगर निगम और इंदौर एनआइआर फोरम ने रविवार को एनआरआइ समिट रखी है। 40 देशों में बसे 250 से ज्यादा इंदौरी समिट का हिस्सा बनेंगे। आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा। दो सत्रों में होने वाली समिट में इस बात पर चर्चा होगी कि विदेश में बसे इंदौरी शहर के लिए क्या कर सकते हैं और इंदौर से उनकी क्या अपेक्षा है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव इन इंदौरियों को विश्राम बाग में पोहा पार्टी भी देंगे। यहां अयोध्या के श्री राम मंदिर की प्रतिकृति भी रखी जाएगी। इस मौके पर अप्रवासी भारतीयों की सुविधा के लिए वेबसाइट भी लांच की जाएगी। अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, यूएई, बहरीन, जापान, आयरलैंड, जर्मनी, स्वीडन के साथ ही अफ्रीकी देशों से अप्रवासी इंदौरी कार्यक्रम में आनलाइन या आफलाइन जुड़ेंगे।
शाम 4.30 बजे होगा समिट का शुभारंभ
समिट का शुभारंभ शाम 4.30 बजे किया जाएगा। अतिथियों में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, विदेश मंत्रालय के प्रभारी डा. विजय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी होंगे।