सुसनेर (आगर-मालवा)। आगर मालवा जिले के सुसनेर में उज्जैन-कोटा मार्ग पर रेस्ट हाउस के सामने शनिवार शाम नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत होते ही दोनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान वहां खड़ा एक ट्रक और एक कार भी आग की चपेट में आ गई।
चार वाहनों में लगी आग देखकर घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। सामने से भिड़े दोनों ट्रक के चालकों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। एक का शव मिला है।
प्रशासन के अधिकारी फायर ब्रिगेड व जेसीबी लेकर घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान नलखेड़ा, सोयतकलां सहित जिलेभर की फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने के लिए पहुंचीं। जेसीबी से भी रेस्क्यू मिशन चलाकर वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग में कुछ लोग भी फंसे हुए थे। घटना के करीब 30 मिनट बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक अमला फायर ब्रिगेड लेकर नहीं पहुंचा था। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें बहुत ज्यादा होने से कामयाबी नहीं मिली।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों ट्रक की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक में आग लग गई और आग इतनी भयानक थी कि ट्रक के चालकों को बाहर निकलने तक का भी मौका नहीं मिला।
पास में खड़े आयशर वाहन और एक अन्य कार भी इन आग की लपटों में जलकर खाक हो गई। समाचार लिखे जाने तक सिर्फ एक शव निकला है। अधिकारी मौके पर हैं।
ट्रकों की भिड़ंत के बाद आग लग गई थी।। आग पर काबू पा लिया गया है। एक ट्रक से जला हुआ शव बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्ती के प्रयास किया जा रहे है।
-पल्लवी शुक्ला, एसडीओपी, सुसनेर