छिंदवाड़ा। परासिया विधायक सोहन वाल्मिक के बेटे आदित्य वाल्मीकि पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। बीते गुरुवार विधायक की बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी , सुसाइड नोट पीएम रिपोर्ट और मायके पक्ष के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। मोनिका की बहन रितिका ने जीजा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। परिजन ने चांदामेटा थाने में शिकायत की थी।
मोनिका वाल्मीकि लंबे समय से मायके में रह रही थी
जांच अधिकारी डीएसपी जितेंद्र कुमार जाट ने बताया कि मार्ग जांच में सामने आया है कि मोनिका वाल्मीकि लंबे समय से मायके में रह रही थी। 11 दिसंबर को उसकी मां ने मोनिका वाल्मिक को परासिया ससुराल लाकर छोड़ा था, दूसरे दिन उनकी मां वापस लौट गई थी 13 दिसंबर को आदित्य ने मोनिका के साथ मारपीट की थी। पति की प्रताड़ना से तंग आकर मोनिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
तलाशी के दौरान मोनिका का सुसाइड नोट कमरे में मिला था
तलाशी के दौरान मोनिका का सुसाइड नोट कमरे में मिला था सुसाइड नोट पीएम रिपोर्ट और मायके पक्ष के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतक मोनिका के पति आदित्य वाल्मीकि खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है हालांकि आरोपी आदित्य की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।