भोपाल। ड्यूटी करने के बाद रविवार रात पैदल घर जा रहे होमगार्ड के सिपाही को शिवाजी नगर रोटरी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को पहले जेपी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद हवलदार का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह है मामला
अरेरा हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक भीमनगर निवासी श्रीकांत मिश्रा होमगार्ड में हवलदार के पद पर पदस्थ थे। उनकी ड्यूटी कलेक्टर कार्यालय में है। रविवार को वह ड्यूटी करने के बाद पैदल अपने घर लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उनको नाजुक हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया। पुलिस ने हवलदार को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। आगे जाकर एक फुटेज मिला हे, उसमें बाइक सवार भागते नजर आ रहे हैं। बाइक पर तीन लोग सवार थे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में उनका चेहरा स्पष्ट नहीं हे।