इंदौर: इंदौर में मंगलवार को बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। इंदौर सुपर कॉरिडोर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन ने कार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार चालक रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था उसी समय जयपुर दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन आ गई और बड़ा हादसा हो गया। हालांकि कार चालक मौके उतरकर भाग गया लेकिन कार ट्रेन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पूर्जे दो किमी तक बिखरे मिले। ट्रेन को रोका गया लेकिन जब तक कार चकनाचूर हो चुकी थी। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई। टक्कर की खबर सुनकर ट्रेन में बैठे यात्री भी घबरा गए।
दरअसल, सुपर कॉरिडोर रेलवे पर निर्माण कार्य चलने से रूट को डायवर्ट किया गया है। सुबह 6 बजे के करीब कार चालक ट्रैक से गुजर रहा था, लेकिन गिट्टी और मिट्टी पहियों में फंस गई और कार रुक गई। चालक ने बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहा। इसी बीच जयपुर-दिल्ली सुपरफास्ट काफी तेज रफ्तार में आ गई। कार चालक घबराकर तुरंत उतरकर भाग गया लेकिन कार ट्रेन की चपेट में आ गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पूर्जे दो किमी तक बिखरे मिले। ट्रेन को रोका गया लेकिन जब तक कार चकनाचूर हो चुकी थी। टक्कर की खबर सुनकर ट्रेन में बैठे यात्री भी घबरा गए। जीआरपी पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे है। स्थानिय पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर चालक की तलाश में जुटी है। फिलहाल ट्रेन हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।