इंदौर। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर वस्तु का व्यक्ति की जीवन पर पड़ने वाली ऊर्जा से संबंध होता है। वास्तु के हिसाब से घर में हर वस्तु की सही दिशा निश्चित है। वस्तु को वास्तु के हिसाब से नहीं रखा तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव घर पर पड़ सकता है। कई बार फर्नीचर घर पर लाते हैं और उसे कहीं भी रख देते हैं। फर्नीचर को भी वास्तु के हिसाब से सही दिशा में ही रखना चाहिए। आपका अगर ड्रेसिंग टेबल लाने का मन है तो उसकी भी सही जगह वास्तु शास्त्र में बताई गई है।
ड्रेसिंग टेबल को अगर वास्तु के हिसाब न रखा जाए तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। ऐसे में इसका सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है। आपको इस लेख से बताते हैं कि इसको किस दिशा में रखना चाहिए।
ड्रेसिंग टेबल से जुड़े वास्तु टिप्स
बेडरूम में बेड होने पर वास्तु के हिसाब से उसको बनवाना चाहिए। ऐसे में यह ध्यान रखें कि बेड में शाशी है तो उसे हटवा देना चाहिए। वास्तु के हिसाब से यह माना जाता है कि इससे व्यक्ति की उम्र कम हो जाती है। शीशे को कभी भी बेड के सामने भी न रखें। ऐसा करने से पति-पति का रिश्ता खराब होता है। उनके बीच में अक्सर झगड़े होते रहते हैं।
बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल को रखने से पहले यह विशेष ध्यान दें कि वह खिड़की या दरवाजे के सामने न हो। ऐसा करने ड्रेसिंग टेबल पर पड़ने वाली रोशनी परवर्तित होकर कमरे में जाती है। यह बेहद ही नकारात्मक होती है। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका प्रतिबिंब सोते समय शीशे पर नहीं पड़ना चाहिए।
कहां और कैसा लगाएं ड्रेसिंग टेबल
वास्तु के अनुसार ड्रेसिंग टेबल एक ऊर्जा हमेशा आपके घर में संचालित करता है। यह ऊर्जा नकारात्मक है या सकारात्म यह उसको रखे गए दिशा पर निर्भर करता है। ड्रेसिंग टेबल को रखते समय यह ध्यान रखें कि यह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर ही रखी जाए। इस दिशा में ड्रेसिंग टेबल को रखना शुभ होता है।