गुना: बीनागंज कस्बे के मुक्तिधाम से मृतक की अस्थियां और राख चोरी हो गई। सुनने में यह बात अजीब लगती है, लेकिन यह सच है। इसे सुनकर हर कोई अचंभित है और आक्रोशित भी। दरअसल, बीनागंज निवासी शिल्पकार परिवार अपनी बहू की अस्थियां लेने मंगलवार सुबह मुक्तिधाम पहुंचा तो उनके होश उड़ गए। ऐसी घटना न तो पहले किसी ने सुनी थी और देखी गई है।
शिल्पकार परिवार की बहू मीना की अस्थियां और राख मुक्तिधाम के शेड से नदारद थी। परिजनों ने मुक्तिधाम में मौजूद चौकीदार से पूछताछ की तो उसने इस बारे में कोई भी जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई। बताया जा रहा है कि मीना शिल्पकार की टाईड-फाईड की बीमारी के चलते मौत हो गई थी और 17 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया था। 19 दिसंबर को परिजन उठावना की रस्म के लिए अस्थियां और राख लेने पहुंचे, जिन्हें पता चला कि पहली बार कोई चोर धन और सोना-चांदी नहीं बल्कि अस्थियां लेकर रफूचक्कर हो गया है।
शिल्पकार परिवार ने इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से भी की है और मुक्तिधाम में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि अस्थियां चुराने का कारनामा कोई तांत्रिक, अघोरी या फिर मानसिक विक्षप्त व्यक्ति द्वारा किया गया होगा। क्योंकि अस्थियां किसी चोर के काम की नहीं हैं और आमतौर पर जानवर इतनी बड़ी मात्रा में अस्थियां खा भी नहीं सकते हैं। कुल मिलाकर इस घटना ने सभी को चौंका दिया है।