जबलपुर। गोरखपुर थाना परिसर में पेयजल की किल्ल्त दूर होगी। नहां नलकूप का खनन कराया गया है। जिससे पाइप लाइन के माध्यम से परिसर स्थित पुलिस आवासों व थाने में पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस थाने के प्रवेश द्वार पर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। पार्क निर्माण के पहले चरण में पौधारोपण किया गया।
थाना परिसर में 42 पुलिस आवास निर्मित हैं
गोरखपुर थाना प्रभारी एमडी नागौतिया ने बताया कि थाना परिसर में 42 पुलिस आवास निर्मित हैं। जहां पुलिस जवान परिवार समेत निवास करते हैं। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर नलकूप खनन कराया गया ताकि पुलिस आवासों में पेयजल की किल्लत न होने पाए। साथ ही थाना प्रांगण में पार्क का निर्माण कराया जा रहा है।
रमनगरा फीडर में रहा शटडाउन ठप रही जलापूर्ति
आइटी रोड निर्माण में बाधक विद्युत पोल हटाने के लिए मंगलवार को रमनगरा सहित अन्य विद्युत फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रही। रमनगरा जलशोधन संयंत्र बंद रहने से टंकियां नहीं भर पाई जिससे शाम को आधे शहर में जलापूर्ति नहीं हो पाई। लोग भरी ठंड में पीने के पानी के लिए परेशान होते रहे। वहीं चंचला बाई टैंक में हाइड्रोलिक बाल्व जोड़ने संबंधी कार्य किए जाने से बुधवार की सुबह भी जलापूर्ति बाधित रह सकती है। नगर निगम के मुताबिक बुधवार की सुबह भी रमनगरा से आंशिक रूप से जलापूर्ति बाधित हो सकती है।