कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में संसद, सरहद, सड़क और समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने मणिपुर से जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जरा सोचिए कि मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों को आठ महीने बाद जाकर दाह संस्कार नसीब हुआ। मणिपुर को लेकर जब संसद में सवाल पूछे गए, तो सरकार ने जिम्मेदारी लेने की जगह अनर्गल जवाब दिए।”
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘अब तो वह संसद भी सुरक्षित नहीं रही, जिसमें प्रधानमंत्री खुद बैठते हैं, लेकिन सवाल पूछने पर करीब 150 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। भाजपा के राज में संसद, सरहद, सड़क, समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं है।” मणिपुर में जातीय हिंसा के शिकार हुए 87 पीड़ितों के शव बुधवार को चुराचांदपुर में दफनाए गए।