अयोध्या (उत्तर प्रदेश) श्री राम के दर्शन करने वाले चाहवानों के लिए अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊना से अयोध्या के लिए एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। ये ट्रेन 8 फरवरी चलाई जा रही है। इस ट्रेन में सफर करके प्रदेश के लोग श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जा सकेंगे। इस ट्रेन का फायदा हिमाचल के ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर सहित पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा के श्रद्धालुओं को भी होगा।
बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह से ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि नए साल में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम नए बने विशाल मंदिर के पावन अस्थान में विराजमान होंगे। आपको बता दें लोगों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर पूरे देश से 1000 स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही हैं, जिनमें से एक ट्रेन हिमाचल के ऊना शुरू होगी।
हिमाचल से अयोध्या के लिए ट्रेन 7 फरवरी को दोपहर 3.50 बजे ऊना के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से चलेगी। इसके बाद ट्रेन अंब-अदौरा से ऊना, चंडीढ़, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, आजमगढ़, लखनऊ से सीधा अयोध्या में 8 फरवरी को सुबह 9.25 पर पहुंचेगी। एक दिन के दर्शन के बाद ये ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर दूसरे दिन 9 फरवरी को सुबह 11.45 चलेगी। जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं को बता दें कि ये स्पेशल ट्रेन में 10 एसी कोच व 10 स्लीपर कोच होंगे।