कचरा संग्रहण वाहनों के बारे में भी दिए निर्देश
जानकारी के अनुसार महापौर मालती राय ने गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर साफ सफाई संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देेश दिए। महापौर ने गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर कचरा वाहनों का भी अवलोकन किया और कम मात्रा में कचरा लाने वाले वाहनों को वापस कर पूरी क्षमता अनुसार कचरा लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें साथ ही सड़कों, फुटपाथों, सेंट्रल वर्ज आदि पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था एवं सुंदरीकरण के लिए आकर्षक पौधे लगाए जाएं।
प्रभात चौराहा पर सुलभ कांप्लेक्स का किया निरीक्षण
उन्होंने सिटी प्रोफाइल के निरीक्षण के दौरान प्रभात चराहा स्थित सुलभ जनसुविधा केंद्र की व्यवस्था को देखा। यहां व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर केयरटेकर के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उच्चस्तरीय साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, यहां रखी टेबल आदि को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।