इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने मालवा-निमाड़ में जारी वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक 2152 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण किया है। यह गत वर्ष समान अवधि की तुलना में करीब पौने सात प्रतिशत ज्यादा है।
प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि प्रत्येक जिले में आपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी तैनात है, जबकि कम्पनी स्तर पर इस कार्य के लिए कार्यपालक निदेशक स्तर के अधिकारी दैनिक पर्यवेक्षण करते हैं। तोमर ने बताया कि वर्तमान में रबी सीजन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई कार्य सर्वाधिक होने से पिछले कई दिनों से कम्पनी की बिजली मांग 7 हजार मेगावाट या उससे ऊपर दर्ज हो रही है। इस समय दैनिक आपूर्ति 11.50 करोड़ से 12 करोड़ यूनिट है।