पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक को किया संबोधित, बोले- युवा, गरीब, महिला और किसान के लिए करें काम
नई दिल्ली। भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। उन्होंने के सभी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि चार जातियों को देखकर ही काम करें। युवा, गरीब, महिला और किसान ये ही चार जातियां हैं।
पीएम मोदी ने सभी पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि अब तैजी से काम करना है। पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सरकार के काम को एग्रेसिव होकर रखें। सोशल मीडिया पर सरकार के गरीब कल्याण योजनाओं के कामों के डाटा को लोगों के बीच शेयर करें। विपक्षी दलों के निगेटिव बातों का भी पॉजिटिव तथ्यों के साथ जवाब दें।