भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट का विस्तार हो गया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी बयान सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि नए मंत्रिमंडल में अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा शामिल हैं। इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि अटल जी की जयंती पर नई सरकार आकार ले रही है।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की अगुवाई में नई सरकार प्रदेश को सुशासन देगी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नई सरकार प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई भी कमी नहीं छोड़ेगी और मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार संकल्प पत्र के वचनों को भी पूरा करेगी। आज 28 विधायकों को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई है। नए मंत्रिमंडल में शिवराज सरकार के केवल 6 मंत्रियों को ही जगह मिली है जबकि 10 मंत्रियों को मौका नहीं मिल सका।