कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 120 बेड का वार्ड भी तैयार, 300 पलंग पर आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था
, गुना। कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के साथ ही जिला अस्पताल में भी सतर्कता के कदम उठाए गए हैं। तीन आक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग हो चुकी है, जिसमें दो चालू हालत में हैं। जबकि तीसरे में कोई तकनीकी समस्या है, जिसे भी दूर कराया जा रहा है। इसके अलावा 300 पलंग पर आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है, तो 120 बेड का वार्ड भी तैयार है।
इधर, जिला अस्पताल में सर्दी-जुकाम के मरीजों की तादाद बढ़ी है, लेकिन अस्पताल प्रशासन का मानना है कि अभी ऐसे लक्षण नहीं मिले हैं, जिससे टेस्ट की जरूरत हो।
दरअसल, कोरोना वायरस की पिछली लहरों का सामना करने के बाद अब नए वेरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, बस सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जिला अस्पताल में नए वेरिएंट को लेकर पुख्ता तैयारियां की गई हैं।
जिला मुख्यालय पर तीन आक्सीजन प्लांट हैं, जिनकी टेस्टिंग हो चुकी है। इनमें दो चालू हैं, जबकि तीसरे में कोई तकनीकी समस्या है, जिसे दूर कराया जा रहा है। इसके अलावा कोविड वार्ड भी तैयार किया गया है, जहां 100 से अधिक बेड रखे गए हैं। वहीं 300 पलंग पर आक्सीजन लाइन की सप्लाई की व्यवस्था की गई है। इससे फिलहाल किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
अभी मरीजों में कोरोना टेस्ट जैसे लक्षण भी नहीं
इधर, मौसम ठंडा होने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। इनमें ज्यादातर सर्दी-जुकाम के मरीज शामिल हैं। लेकिन अभी कोरोना टेस्ट की शुरुआत नहीं हुई है। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल शासन से ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर मरीजों में भी ऐसे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे उनका कोरोना टेस्ट कराया जाए। यदि गाइडलाइन मिलती है, तो उसके अनुसार आगे के कदम उठाए जाएंगे।
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर जिला अस्पताल में पुख्ता तैयारियां हैं। आक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग के साथ ही पलंगों पर भी आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है। कोरोना वार्ड भी तैयार कराया गया है। लेकिन अभी ऐसी स्थिति नहीं है कि कोरोना टेस्ट कराया जाए। वैसे भी अभी टेस्ट जैसी कोई गाइडलाइन भी नहीं मिली है। – डा. एसओ भोला, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल