इंदौर। शहरभर में ब्रह्मा, विष्णु और महेश के संयुक्त अवतार भगवान दत्तात्रेय के अवतरण का दिन दत्त जयंती मंगलवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई जाएगी। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन दत्त भगवान की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। मठ-मंदिरों और आश्रमों में दिनभर दिगंबरा-दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा के जयघोष गूंजेंगे। इस अवसर पर पालकी यात्राएं निकाली जाएंगी। दत्त याग, पाद्य पूजा और दीक्षा समारोह के आयोजन भी होंगे। अन्नपूर्णा जयंती भी मनाई जाएगी।
यात्रा राजेंद्र नगर, जवाहर सभागृह होते हुए श्रीराम मंदिर पर संपन्न होगी। इस अवसर पर अमृतफले महाराज, सद्गुरु कोकजे गुरुजी, पं. सुनील शास्त्री, प्रवीणनाथ पानसे महाराज उपस्थित रहेंगे। दत्त मंदिर संस्थान, सुदामा नगर द्वारा शाम 7 बजे दत्त जन्म आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर नारदीय कीर्तन और व्याख्यान भी होगा।
श्रीजी का पंचसूक्त पवमान अभिषेक
सूर्योदय आश्रम देगा मानवता सेवा पुरस्कार
मां अन्नपूर्णा की आराधना का दिन भी
मार्ग शीर्ष शुक्ल पूर्णिमा पर मंगलवार को मां अन्नपूर्णा जयंती के अवसर पर अन्नपूर्णा मंदिर, अन्नपूर्णा रोड पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सान्निध्य में सुबह 5 बजे से 7.30 बजे तक अभिषेक एवं सहस्रार्चन के बाद अन्नपूर्णा भक्त मंडल के तत्वावधान में अभिमंत्रित बरकती सिक्कों का वितरण किया जाएगा।
मंदिर के संचालक स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि ने बताया कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मां पार्वती ने अन्नपूर्णा स्वरूप धारण किया था, इसीलिए इस दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है। इस दिन मां अन्नपूर्णा की आराधना करने से घर में अन्न की कोई कमी नहीं रहती और इस दिन अन्नदान की भी विशेष महिमा बताई गई है।