शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में कानून व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर डीआईजी ने धरातल पर उतरकर मोर्चा संभाल लिया है। डीआईजी सविता सुहाने जिले के लगभग सभी थानों का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए पहुंची, निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने का रिकॉर्ड चेक कर कार्यालय के अलावा महिला हेल्पडेस्क चेक किए,साल भर का रिकॉर्ड चेक कर पुलिस के कार्यो की समीक्षा की , साथ ही पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई किया,वहीं, अभिलेखों के रखरखाव के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शहडोल पुलिस की कार्यशैली की सराहना की …
शहडोल रेंज की डीआईजी सविता सुहाने वार्षिक निरक्षण करने जिले के लगभग सभी थानों में पहुंची। यहां पर थाने का रिकॉर्ड चेक कर उन्होंने सभी अधिकारियों से बातचीत की और थाने पर मौजूद सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं अचानक डीआईजी के थाने पर निरीक्षण करने पहुंचने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।