दतिया। थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा आलमपुर में शनिवार शाम जुआ पकड़ने पहुंची पुलिस टीम को देखकर फड़ से भागे तीन ग्रामीण कुएं में गिर गए। इनमें से एक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने धक्का देकर कुएं में गिराया।
घटना के बाद आक्रोश में आए ग्रामीण भी पुलिस टीम से भिड़ गए। इस दौरान एएसआई प्रेमसिंह इंदोरिया और राकेश जाटव से झूमाझटकी की। हमले से बचने के लिे पुलिस टीम को ग्रामीणों से बचने के लिए गांव के आशाराम धाकड़ के मकान में आश्रय लेना पड़ा। ग्रामीण इकट्ठा होकर थरेट थाने पहुंचे। जहां उन्होंने थाने के सामने रोड पर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को छोटा आलमपुर में जुआ खेलने की शिकायत मिली थी। एएसआइ प्रेमसिंह इंदोरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम के पांच जवान गांव पहुंचे। पुलिस से बचने के लिए मौके से ग्रामीण दौड़ पड़े। इनमें से तीन लोग रामभारत जाटव पुत्र रामकृष्ण जाटव, नरेंद्र जाटव पुत्र चरणदास जाटव एवं नरेंद्र जाटव पुत्र कम्मोद जाटव कुएं में गिर गए।
जैसे ही उक्त लोग कुएं में गिरे। पुलिस वहां से चली गई। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। कुआं लगभग 30 फीट गहरा था जिसमें पांच फीट पानी था। कुएं से निकालने के बाद तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ भेजा गया। जहां रामभरत को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक रामभरत के चाचा का आरोप है कि उसका भतीजा कभी जुआ नहीं खेलता। उससे मैंने बीड़ी का बंडल मंगवाया था। जिसे लेने वह गांव की दुकान पर गया था। जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की। इस दौरान एएसआई इंदोरिया ने लात मारी जिससे उनका भतीजा कुएं में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। दतिया में थाने के सामने ट्रैक्टर ट्राली अड़ाकर जाम लगाए बैठे ग्रामीण दोषी पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे।