भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन यादव मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। बता दें की कैलाश विजय वर्गीय को नगरीय प्रशासन और प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मिला है
खंडवा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। सभी को अलग-अलग विभाग सौंप दिया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा दिया गया है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को वित्त विभाग दिया गया है।