ग्वालियर। आज साल 2023 का आखिरी दिन है ऐसे में नए साल का जश्न मनाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। वहीं ग्वालियर में नए साल के दिन हुडदंग करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। शहर में पुलिस के रडार पर शोर, शराब और शरारत करने वाले रहेंगे। पहली बार नए साल के जश्न की निगरानी के लिए तीन निर्भया मोबाइल फील्ड में रहेंगी। शहर के अंदर पुलिस के 40 प्वाइंटस पर चैकिंग लगाई गई है। होटल, रिजॉर्ट गार्डन, रेस्टोरेंट और पिकनिक स्पॉट पर भी पुलिस की टीम राउंड लगाकर निगरानी रखेगी।
31 दिसंबर की शाम को शहर के अंदर 40 प्वाइंट पर ब्रीथ एनालाइजर के साथ वाहन चालकों की चैकिंग होगी। तीन सवारी और नशे में ड्राइविंग करने वाले हवालात में पहुंचाया जाएगा। 31 दिसंबर के अलावा नए साल के पहले दिन भी पुलिस अलर्ट रहेगी। इसलिए 700 से ज्यादा जवान सड़कों पर तैनात होंगे। पुलिस के फोकस उन लोगों पर रहेगा जो जश्न की आड़ में माहौल खराब करते हैं। शरारत करने वालों को पुलिस शंट भी करेगी।