छिंदवाड़ा। नए साल का पहला दिन नई खुशियां लेकर आया। नए साल के पहले दिन जन्म लेने वाले बच्चों में 21 में से 11 बेटियों ने जन्म लिया। रविवार रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे की बीच अस्पताल में 11 बेटियों ने जन्म लिया।
2011 की जनगणना में महिला और पुरुष का लिंगानुपात 1000 पुरुषों में 964 था
जिले में साल 2011 की जनगणना में महिला और पुरुष का लिंगानुपात 1000 पुरुषों में 964 था। साल 2023 में ये अनुपात 975 पंहुच गया। इस अनुपात को लेकर समाजसेवियों ने खुशी जाहिर की है। 2024 में साल की शुरुवात से ही जन्म लेने वाली बेटियों की संख्या ज्यादा होना काफी सुखद है।