ग्वालियर। देश के प्रतिष्ठित मेला में शुमार ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला में सबसे बड़ा आकर्षण 50 फीसद आरटीओ छूट का सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। व्यापार मेला में अब गैर परिवहन वाहनों की खरीद पर लाइफ टाइम मोटर व्हीकल टैक्स पर 50 फीसद की छूट मिलेगी। इसमें मोटरसाइकिल, मोटरकार निजी उपयोग के लिए ओमनी बस व हल्के परिवहन वाहन जैसे छोटे लोडिंग शामिल रहेंगे जो मेला अवधि के दौरान विक्रय होंगे।
परिवहन विभाग के अपर आयुक्त अरविंद सक्सेना ने बताया कि शासन द्वारा प्रदान की गई यह छूट केवल बिके हुए वाहनों का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ग्वालियर से स्थाई पंजीयन कराने पर ही प्रदान की जाएगी। ग्वालियर के बाहर से आने वाले आटोमोबाइल कारोबारी व्यवसायी को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ग्वालियर से व्यवसाय प्रमाण पत्र प्राप्त करने और ग्वालियर में मेला परिसर में अपनी भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद ही वाहन बिक्री के लिए अनुमति दी जाएगी।
मेले में उमड़े सैलानी
ग्वालियर व्यापार मेले में एक जनवरी को काफी संख्या में सैलानी मेला देखने के लिए पहुंचे। सबसे अधिक भीड़ झूला सेक्टर में देखने को मिली। इस दौरान सैलानियों ने यहां पहुंचकर झूला झूले और पापड़, सोफ्टी, चाट के साथ भेलपूरी का आनंद लिया। साथ ही जरुरी सामान की खरीदारी की। आधा-अधूरा मेला सैलानियों के आने से नए साल में गुलजार हो गया। सोमवार को भले ही मौसम खराब था, लेकिन सैलानी मेला देखने पहुंचे। हर एक सेक्टर में सोमवार को सैलानियों की खासी भीड़ रही। वह सेक्टर भी गुलजार नजर आए जिनमें अभी दुकानों को सजाने का काम चल रहा है। इलेक्ट्रोनिक्स सेक्टर भले ही अभी पूरी तरह से नहीं लग सका है, लेकिन आज इस सेक्टर में भी सैलानी नजर आए। सैलानियों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे खिले हुए थे।