अयोध्या। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर नई जानकारी साझा की है। इसके मुताबिक, ‘तीन मंजिला राम मंदिर को पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है। मंदिर की लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची है। इसमें कुल 392 स्तंभ और 44 दरवाजे हैं। मुख्य गर्भगृह में श्री राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी, जबकि पहली मंजिल पर श्री राम दरबार लगेगा।’
Ram Temple Details Latest Updates
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, राम मंदिर में 5 मंडप (हॉल) होंगे। इनके नाम इस प्रकार रखे गए हैं – नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना और कीर्तन मंडप।
- मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैं।
- मंदिर में प्रवेश पूर्वी हिस्से से होगा। यहां सिंह द्वार है और 32 सीढ़ियां चढ़ने के बाद भक्त मंदिर में प्रवेश करेंगे।
- दिव्यांगों और बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रैंप और लिफ्ट की व्यवस्था है।
- मंदिर के चारों तरफ 732 मीटर लंबाई और 14 फीट चौड़ी दीवार बनाई गई है।
- मंदिर के पास प्राचीन काल का एक ऐतिहासिक कुआं है जिसे सीता कूप कहा जाता है। इसे भी सहेजा गया है।