नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त शीत लहर का प्रकोप जारी है। तापमान में लगातार गिरावट होने के चलते दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने छात्रों में बड़ा फैसला लिया है। मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले पांच दिन 12 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
दिल्ली में अभी शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर लिखा, ”नर्सरी से क्लास 5 तक के छात्रों के लिए मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में स्कूल अगले पांच दिनों तक बंद रहेंगे।”