बालाघाट। नक्सल विरोधी अभियान के तहत बालाघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ की सर्चिंग टीम ने गढ़ी क्षेत्र के भालापुरी के जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाया गया डंप बरामद किया है।
यह हुआ बरामद
डंप में एक बंडल वायर, एक बैटरी के साथ एक नग जिलेटिन राॅड, एक डेटोनेटर, ढाई किलो सल्फर और पोटैशियम के मिश्रण का विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है।
सर्चिंग के दौरान मिली सफलता
बालाघाट पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सर्चिंग के दौरान टीम को यह सफलता मिली है। पुलिस के मुताबिक, गढ़ी थाना अंतर्गत प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के केबी डिविजन और मलाजखंड, टांडा, दर्रेकसा संयुक्त दलम के नक्सली अवैध शस्त्र व गोला बारूद के दम पर शासन व कानून के विरोध में लगातार अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। वह पुलिस बल व मुखबिरों की हत्या के मकसद से सक्रिय हैं।
भालापुरी के जंगल में नक्सली डंप मिलने के बाद गढ़ी थाना में नक्सलियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।