गोपालगंज = चोरी के सामन खरीद बिक्री पर लगाम लगाने को लेकर-कबाड्डी दुकानों पर -पुलिस की एक साथ छापेमारी.
Report =pradeep sharma.tv reporter. Gopalganj
बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद. एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में आज गोपालगंज जिले के अलग-अलग थाना इलाकों में पुलिस ने कबाड्डी दुकानदारों पर एक साथ छापेमारी की. अचानक पुलिस की इस छापेमारी से कबाड्डी दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जिले के भोरे.श्रीपुर ओपी. बैकुंठपुर. मोहम्मदपुर.मीरगंज. कटेया सहित सभी थाना और ओपी अध्यक्ष के द्वारा छापेमारी की गई.छापेमारी के दौरान
कई जगहों से भारी मात्रा में कटे हुए बाइक. बाइक के इंजन
रिंग. केबल बरामद किया गया.तो कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया. वही इस कार्रवाई में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की पुलिस मुख्यालय के द्वारा निर्देश प्राप्त था.की चोरी की माल की सप्लाई. कबाड्डी दुकानदारों के द्वारा भी की जा रही है. जिसको लेकर पूरे जिले में अभियान के तहत छापेमारी की गई.छापेमारी के दौरान.कई थाना इलाकों के कबाड़ी दुकान से मोटर बाइक के पार्ट पुर्जे भी बरामद किए गए हैं. साथ ही कई स्थानो से बिजली के तार पाए गए हैं जिन्हें पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है. सही कागजात नहीं दिखाये जाने पर. कबाड्डी दुकानदारों पर बाकायदा प्राथमिकी की दर्ज कर. उन्हें जेल भी भेजा जाएगा. साथ ही कई कबा ड्डी दुकानदारों को यह भी चेतावनी दी गई है कि. सही कागजात उपलब्ध होने पर ही बाइकों की खरीद बिक्री करें.
वहीं पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अनुसंधान के दौरान यह बात भी सामने आई है कि शराब माफिया चोरी की बाइकों का इस्तेमाल कर शराब तस्करी के धंधे करते है. और पुलिस से बचने के लिए कबाड्डी दुकानदारों को ओने पौने दाम में बाइक को बेच देते हैं. पुलिस की यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी.गैरकानूनी रूप से वाहनों का रद्दीकरण करने वालो को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा.