जबलपुर। छात्रवृत्ति को लेकर पोर्टल खोलने की मांग कई दिनों से उठ रही थी। बुधवार की शाम छात्रवृत्ति संबंधी विभिन्न प्रकार की योजना के लिए राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 को खोल दिया है। जिसके बाद विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति की प्रक्रिया को पूरी कर पाएंगे। इस मामले में प्रांत के हर जिलों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत द्वारा प्रदर्शन कर उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले छह माह से बंद पड़े छात्रवृत्ति के सभी पोर्टल को अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
योजनाएं बंद होने के कारण प्रभावित हो रहे हैं
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी आज छात्रवृत्ति संबधी विभिन्न प्रकार की योजनाएं बंद होने के कारण प्रभावित हो रहे हैं। विगत 6 माह से छात्रवृति का पोर्टल ठप होने के कारण इस वर्ष प्रवेश लेने विद्यार्थियों को पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति,आवास, गाँव की बेटी योजना,प्रतिभा किरण योजना का लाभ नही मिल रहा है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का विद्यार्थी जो छात्रवृत्ति संबधित योजनाओं के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश लेते है अब उन विद्यार्थियों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई हद तक छात्रवृत्ति का सहारा होता है
शर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से सहायता प्राप्त होती है जिससे अध्ययन,आवागमन,परीक्षा शुल्क जमा करने आदि में कई हद तक छात्रवृत्ति का सहारा होता है एवं प्रदेश के हर महाविद्यालय के विद्यार्थी छात्रवृति ना मिलने के कारण अनेक कष्ट सह रहे हैं | प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा के सुधार व सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए छात्रवृत्ति के सभी पोर्टल को और देर ना करते हुए तत्काल रूप से प्रारंभ करना चाहिए।
बड़ी संख्या में ज्ञापन सौंपे गए
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जबलपुर महानगर द्वारा महाकोशल महाविद्यालय , साइंस महाविद्यालय, ज्ञानगंगा महाविद्यालय , जीएस महाविद्यालय, श्रीराम महाविद्यालय ,हितकारनी महाविद्यालय एवं पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में बड़ी संख्या में ज्ञापन सौंपे गए जिसमें महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर, प्रदेश सह मंत्री अऋण पांडे, महानगर सह मंत्री आर्यन पुंज, शोभित मिश्रा ,आँचल मिश्रा ,प्रफुल्ल तिवारी ,वेद राय, आयुष यादव , राहुल ठाकुर, अंशुमन त्रिपाठी ,शशांक शर्मा, समीर तिवारी, ज़ैद अली एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।