अशोकनगर। प्रेम विवाह करने वाले युवक के पिता की युवती के दो भाइयों ने सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार शाम को शहर की शंकर कालोनी में अंजाम दी गई इस घटना से सनसनी की स्थिति बन गई। हत्यारोपित अपनी बहन को घर से ले जाने से खफा थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना के वक्त अपने दूसरे बेटे के साथ बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहा था।
दूसरे बेटे के साथ लौट रहे थे
प्रोपर्टी ब्रोकर रमेश रजक शहर के शंकर कालोनी में रहते थे। बुधवार की शाम जब रमेश रजक अपने छोटे बेटे विक्रम के साथ सब्जी खरीदकर घर जा रहे थे, तभी घर से कुछ दूरी पर बलवीर इलेक्ट्रानिक्स वाली गली में बाइक से पहुंचे दो युवकों ने रमेश को निशाना बनाकर फायर करना शुरू कर दिया। पहली बार में दो बार फायर किए, जो निशाने पर नहीं लगे, लेकिन तीसरा फायर रमेश के गले में लगा। इसके बाद दोनों हमलावर भाग गए।
सरेआम हुई इस घटना से आसपास लोगों में खलबली मच गई। देहात थाना पुलिस ने लहूलुहान रमेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। एएसपी कंवर और एसडीओपी विवेक शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की। मृतक के स्वजन ने अमन पाल और जितेंद्र पाल पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक रमेश के बड़े पुत्र धर्मेंद्र रजक ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती से चार माह पहले भागकर प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद से धर्मेंद्र युवती के साथ मुंगावली में रह रहा है। प्रेम विवाह से युवती के स्वजन खफा थे। हत्यारोपित अमन पाल और जितेंद्र पाल युवती के भाई हैं। पुलिस कार्रवाई कर रही है।