नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने गुरुवार सुबह पंजाब के बठिंडा जिले में छापेमारी की। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर जांच तेज कर दी है, इसी सिलसिले में आज टीम बठिंडा के गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर पहुंची।
सुबह करीब 5 बजे NIA के अधिकारियों ने स्थानिय पुलिस को साथ लेकर घर में दबिश दी। पता चला है कि उक्त करीब 7 बजे तक चली। वहीं हरियाणा के सोनिपत में भी टीम ने मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटरों अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के घर भी रेड की। बता दें कि इससे पहले भी NIA दोनों के घरों में रेड कर चुकी है।