जबलपुर। खमरिया फैक्ट्री के अंदर बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि काम करने वाले कर्मचारियों को तेंदुआ दिखा। उसकीआहट से वे सहम गए और वह क्षेत्र से बाहर नहीं निकले।
पिछले एक डेढ़ साल से यहां सक्रिय है
निर्माणी प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार f5 क्षेत्र के बाहर एक तेंदुआ विचरण करता हुआ दिखा है। बताया जाता है कि यह पिछले एक डेढ़ साल से यहां सक्रिय है।
रात्रि पाली में ही यह दिखाता है
इनकी संख्या तीन बताई जा रही है रात्रि पाली में ही यह दिखाता है दिन के समय कभी कभार इसे कर्मचारियों ने देखा है। यह ईडीके के जंगल से आता है और ज्यादातर कुत्ते और बंदर का शिकार कर रहा है।