नीतीश के मंत्री अनीता देवी के गांव में मॉब लिंचिंग, बच्चे का शव मिलने के बाद महिला की पीट-पीट कर हत्या
बिहार सरकार के मंत्री अनीता देवी के गांव में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. यहां एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. चार साल के एक बच्चे का शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने महिला की पिटाई की जिसके बाद महिला की मौत हो गई. मामला रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के आकाशी गांव की है. यह गांव बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री अनीता देवी का है. गांव में डबल मर्डर के बाद सनसनी फैल गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अकाशी गांव के रहने वाले जग्गू सिंह का 4 वर्षीय बेटा लापता हो गया. परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन बच्चा नहीं मिला. बाद में बच्चे का शव गांव के ही दशरथ सिंह के घर के पास से मिला. दशरथ सिंह के घर के पास शव मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
महिला की पीट-पीटकर हत्या
आक्रोशित लोग दशरथ सिंह के घर में घुस गए और वहां मौजूद लोगों से मारपीट करने लगे. इस दौरान दशरथ सिंह की पत्नी चिंता देवी की भी लोगों ने पिटाई कर दी जिसके बाद चिंता देवी बुरी तरह घायल हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. वहां पुलिस को तैनात किया गया है. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.