भोपाल: मध्यप्रदेश में आज डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बैठक आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। इसमें पीएम जनमन योजना को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। वहीं आज होने वाली इस बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। विशेष पिछड़ी जातियों बैगा, भारिया के लिए भी योजना बनी है। इसके लिए राज्य के बजट में नया मद बनेगा। सरकार 3 साल में 1.20 लाख आदिवासियों को आवास उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पीएम जनमन योजना से जुड़ा प्रस्ताव रखा जाएगा। केंद्र सरकार की इस योजना में 40 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार का रहेगा। इसमें योजना के लिए राज्य बजट में प्रविधान किया जाएगा।